उदयपुर में पहली बार इस्कॉन मंदिर द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी
उदयपुर इस्कॉन की ओर से उदयपुर में 22 जनवरी 2017 को श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। उदयपुर में पहली बार इस्कॉन मंदिर द्वारा यह आयोजन हो रहा है। इस धार्मिक रथयात्रा को लेकर इस्कॉन के मायापुर वासीदास प्रभु ने बताया कि रथयात्रा रविवार को सुबह टाउनहॉल से शुरू होगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: टाउनहॉल में सम्प्पन होगी।
इस आयोजन में देशभर से इस्कॉन से जुड़े भक्त शामिल होंगे। उदयपुर से भी कई धर्मप्रेमी इसमें शिरकत करेंगे। रथयात्रा में संकीर्तन होगा जिसमें नाचते-गाते भक्त चलेंगे। जगह जगह इसका पुष्पवर्षा से स्वागत होगा।